उत्तराखण्ड: अंकिता के गुनहगारों के राज जम्मू वाले दोस्त के बयान दर्ज करेगी एसआईटी
1 min readपौड़ी की बेटी अंकिता की हत्या के आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भाष्कर और अंकित गुप्ता के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी है। एसआइटी ने जम्मू निवासी अंकिता के दोस्त पुष्प को गुरुवार को बयान दर्ज कराने के लिए ऋषिकेश बुलाया है। बताते चलें कि अंकिता की मौत का मामला सामने आने के बाद अंकिता के जम्मू निवासी दोस्त पुष्प के वायरल ऑडियो सामने आए थे। इस दौरान अंकिता ने वनंतरा रिसॉर्ट में चल रहे गुनाहों को बेपर्दा किया था।
बताते चलें कि वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर तैनात पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी की 18 सितंबर को चीला नहर में फेंक कर हत्या कर दी गई थी। एसआईटी की प्रभारी डीआइजी पी रेणुका देवी ने बताया कि जांच में कई सुराग हाथ लगे हैं। गुरुवार को अंकिता के जम्मू निवासी दोस्त पुष्प के बयान दर्ज किए जाएंगे। पुष्प और अंकिता के बीच हुई वाट्सएप चैट से जांच में काफी मदद मिलेगी। एसआईटी ने हत्या के आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड लेने के लिए कोटद्वार में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। इस प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई होगी। रिमांड की अनुमति मिलने पर आरोपियों को जेल से ऋषिकेश लाकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन को दोहराया जाएगा।