अंकिता भंडारी के स्वजनों को 25 लाख देने पर कुमार विश्वास बोले, …पर क्यूँ?
1 min read
अंकिता भंडारी के परिजनों को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुआवजे का ऐलान होने के बाद डॉ. कुमार विश्वास ने मुआवजे पर सवाल उठाया है।
ट्वीटर एकाउंट में अपने बातें शेयर करते हुए विश्वास ने सरकार से एक सवाल पूछा है–’पर क्यूँ?”विश्वास लिखते हैं कि सत्ता के अहंकार में डूबे उस हत्यारोपी के कुकर्मों की सजा उसी की संपत्ति से दी जानी चाहिए। कहा कि इस घिनौने कृत्य के लिए मुआवजा टैक्स-पेयर के पैसे से क्यूँ दिया जाएगा? विश्वास का कहना है कि हत्यारोपी के रिजॉर्ट और सम्पत्तियों की नीलामी करके बिटिया के परिजनों को सारा रुपया दे देना चाहिए।
कहा कि यह तो सरासर गलत है कि पॉलिटिकल परिवार के संरक्षण में पले बेलगाम लड़के घिनौना काम करें और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़े। सरकार को इस मामले में सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि बिटिया को इंसाफ मिल सके।