CA स्टूडेंट्स सेमिनार का आयोजन मुख्य अतिथि रहे इनकम टैक्स के अधिकारी
1 min read
ICAI muzaffarnagar branch of CICASS(CIRC) द्वारा मुज़फ्फरनगर में CA स्टूडेंट्स के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संजय जैन, आयकर अधिकारी, गेस्ट ऑफ हॉनर सुधीर शर्मा, आयकर निरीक्षक, ICAI चेयरमैन सी ए अंकित मित्तल, CICASA चैयरमैन सी ए अंकिता कौशल, गेस्ट स्पीकर सी ए संयोगिता चौधरी व सी ए श्रावागी जैन एवम कुछ अन्य सी ए और सी ए के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
सेमिनार मुज़फ्फरनगर स्थित ICAI ब्रांच, जानसठ रोड पर हुई। मुख्य एजेंडा सी ए विद्यार्थियों को इनकम टैक्स रिटर्न, टैक्स ऑडिट एवं जी एस टी से जुड़े विभिन्न पहलुओं में आये सुधार का रहा। सुधीर शर्मा, आयकर निरीक्षक ने इस बात से शुरुआत की कि विद्यार्थियों को अपनी प्रैक्टिस के दौरान किन किन बिंदुओं पर फोकस रखना चाहिए। सी ए संयोगिता चौधरी ने आई टी आर व टैक्स ऑडिट से संबंधित बिंदुओं पर अपने विचार रखे। सी ए श्रावागी जैन ने जी एस टी से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की। समापन मुख्य अतिथि संजय जैन , आयकर अधिकारी द्वारा दिये गए वक्तव्य से किया गया। चैयरमैन सी ए अंकित मित्तल एवं सी ए अंकिता कौशल द्वारा शानदार आयोजन किया गया और अंत मे विद्यार्थियों संग होली मिलन समारोह भी मनाया गया.