Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

उत्तराखंड:पहलगाम आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ का जवान भी शहीद,गांव में छाया मातम

1 min read

जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास मंगलवार को चंदनवाड़ी में हुए आईटीबीपी बस हादसे में पिथौरागढ़ के भुरमुनी गांव निवासी जवान दिनेश सिंह बोहरा शहीद हो गये हैं. परिवार वालों को देर शाम दिनेश के शहीद होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही घर और गांव में शोक व्याप्त है. वहीं जवान के शहीद होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है. अरुणाचल से अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी में आए थे दिनेश: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय से लगभग 16 किमी दूर स्थित भुरमुनी गांव निवासी आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात दिनेश सिंह बोहरा वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. अमरनाथ यात्रा के लिए उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में लगी थी. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने परिवार को जानकारी दी है कि बस में कुल 39 जवान थे. इसमें 37 आईटीबीपी के और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के थे.
पहलगाम में मंगलवार को हुआ था ITBP बस हादसा: ITBP की बस का ब्रेक फेल होने के बाद वो सड़क से नदी में गिर गई. सैनिक चंदनवाड़ी से पहलगाम की ओर जा रहे थे. बस में 39 जवान सवार थे. हादसे में छह जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीस जवान घायल हैं. सात साल पहले हुई थी शादी, तीन साल की है बेटी: 32 वर्षीय दिनेश आईटीबीपी की चौथी बटालियन में 14 साल से तैनात थे. दिनेश सिंह की शादी सात साल पहले हुई थी. उनकी तीन साल की बेटी है. दिनेश अपने घर में सबसे बड़े थे. उनके छोटे भाई राकेश बोहरा हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी हैं
शहादत की सूचना मिलने पर पिता पूरन सिंह बोहरा, मां गीता बोहरा, पत्नी बबी बोहरा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. गांव में हिलजात्रा और घी त्यार स्थगित: दिनेश सिंह की शहादत की खबर मिलने के बाद भुरमुनी गांव में आज होने वाला घी त्यार महोत्सव स्थगित कर दिया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता ललित धानिक ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां चल रही थीं. सभी ग्रामीण इसमें जुटे हुए थे. तभी दुखद समाचार मिलने के बाद हर कोई गम में डूब गया. उन्होंने बताया कि इस बार गांव में हिलजात्रा का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. दिनेश बोहरा दो महीने पहले आए थे घर: आईबीपी में तैनात दिनेश सिंह बोहरा दो महीने पहले ही घर आए थे. उनकी तीन साल की बेटी को दो महीने पहले ही पिथौरागढ़ शहर के एक स्कूल में प्रवेश दिलाया है. दिनेश की पत्नी बच्ची के साथ नगर में किराये पर कमरा लेकर रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!