उत्तराखंड :डीजीपी की अपील कहा- नशे के बजाय अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगायें युवा
1 min read
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स तथा देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन देहरादून में किया गया। प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने का लक्ष्य 2025 तक निर्धारित किया गया है इसी विषय पर इस कार्यशाला में पुलिसकर्मियों के साथ चर्चा की गई।
लक्ष्मी देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस लाइन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कि बीजेपी अशोक कुमार एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर देहरादून एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह सहित सभी एसपी सीओ एसओ मौजूद रहे।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री के 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है। प्रदेश ,जिला और थाना लेवल में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स काम करेंगी साथ ही इसकी पूरी जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह टास्क फोर्स केवल आम जनमानस तक ड्रग्स पहुंचाने वाले पेडलर्स को ही नहीं बल्कि जहां से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है उन शातिर ड्रग्स माफिया को पकड़ने का काम भी करेगी। पहले भी कई ड्रग्स माफिया पर पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है लेकिन इस टास्क फोर्स के गठन के बाद से विभाग और भी बेहतर तरीके से काम कर पायेगा।