उत्तराखंड:-सिंचाई व लघु सिंचाई सचिव पुलिस कप्तान से की लिखित शिकायत व्हाट्सअप में उनकी फोटो के दुरुपयोग करने का लगाया आरोप
1 min read
उत्तराखंड :-
उत्तराखंड शासन में सिंचाई व लघु सिंचाई विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की फोटो को किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर 7076522681 की डीपी पर लगायी है और वह लोगों को लगातार संदेश प्रसारित कर रहा है।
मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सचिव सेमवाल ने इसकी लिखित शिकायत देहरादून जिले के पुलिस कप्तान को दे दी है।
सेमवाल ने कप्तान को लिखे पत्र में आशंका व्यक्त करते हुवे कहा है कि उक्त व्यक्ति लोगों को ब्लैकमैल अथवा मेरे पदनाम का दुरुपयोग कर सकता है लिहाजा इस गंभीर प्रकरण में विधि सम्मत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।