Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

उत्तराखंड : आपदा कंट्रोल रूम से मौजूदा हालात का CM ने लिया जायजा

1 min read

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से कई जगह पर हो रही बरसात के चलते नदियों का जलस्तर उफान पर हैं और इससे कई जगह पर भारी नुकसान का भी आकलन हुआ है. खास तौर पर 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण देर रात बादल फटने की घटनाओं ने कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर सामने ला दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज आपदा कंट्रोल रूम भी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए प्रदेशभर के हालात का जायजा लिया और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू के साथ ही यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने समेत उनके खाने-पीने की व्यवस्था के निर्देश भी दिये. उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते और कई इलाकों में बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है.
मौजूदा हालात का CM ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश स्थिति का भी इस दैरान जायजा लिया है. मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जबकि 3 गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया. वहीं घायलों की संख्या अब 13 हो चुकी है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में जो भारी बारिश हुई है और उससे जो नुकसान हुआ है उसको लेकर वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे. वहीं सेना की भी मदद ली जाएगी. राज्य में 2 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि पांच गौशालाओं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. उधर चार मार्ग ऐसे हैं, जहां बेहद ज्यादा नुकसान हुआ है और इनको फिर से बनाने में काफी वक्त लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!