उत्तराखण्ड: बजट सत्र से पहले सीएम धामी आज करेंगे कैबिनेट बैठक
1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट सत्र की प्रस्तुति से पहले सोमवार को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. यह बैठक सोमवार सुबह 11.30 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में होगी।
इस बैठक में विधायक निधि बढ़ाने के प्रस्ताव, शराब नीति, पुलिस एक्ट में संशोधन और बीआरसी-सीआरसी आउटसोर्स भर्ती समेत कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया जा सकता है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक बजट तैयार करने के लिए सभी वर्गों से विचार-विमर्श किया जा रहा है और हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं. समावेशी बजट तैयार करने के लिए युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों और नए उभरते युवा उद्यमियों से प्रतिक्रिया मांगी जा रही है।
इससे पहले 4 मार्च को सरकारी अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक गैरसैंण में होगी. इससे पहले महीने में विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने और भर्ती घोटाले, अंकिता हत्याकांड और अडानी मामले का विरोध करने की घोषणा की थी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने कहा था, युवा, महिलाएं और मजदूर वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, इसलिए सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस बजट के पहले ही दिन विधानसभा का घेराव करेगी और गैरसैंण में प्रदर्शन करेगी. घेराव और प्रदर्शन के दौरान पार्टी के सभी प्रमुख नेता और सभी विधायक मौजूद रहेंगे.