Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

स्मैक की लत और पैसों के लालच में की हत्या, पुलिस ने किया हत्यारे को गिरफ्तार

1 min read

थाना मुनिकीरेती पुलिस ने विगत 5 मार्च को पांडव पत्थर के पास एक व्यक्ति की पत्थर मारकर की गई हत्या के बाद शव को गंगा में हाथ पैर बांधकर ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ गंगा जी में ब‌‌‌‌हा दिए जाने की घटना का खुलासा कर दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विगत 5 मार्च को जल पुलिस मुनि की रेती द्वारा थाना मुनि की रेती को सूचना दी गयी कि नीम बीच पर पांडव पत्थर के पास एक व्यक्ति का शव पानी में पडा है जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे जहां पांडव पत्थर के पास गंगा नदी के किनारे पर एक व्यक्ति का शव पानी में पडा था जिसको पुलिसकर्मियों की सहायता से पानी से निकाला गया जिसके दोनो हाथ व पैर बंधे हुये थे मृतक ने नीली रंग की जीन्स पहनी थी जिसकी उम्र करीब 24 वर्ष प्रतीत हो रही थी। शव का निरीक्षण करने पर शव करीब 01 दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। मौके पर मृतक की पेन्ट की जेब से 01 मोबाईल फोन वीवो कम्पनी का बरामद हुआ था जो पानी व रेत भरा होने के कारण बंद हो गया था। मौके पर शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किये गये परन्तु मौके पर उक्त शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी शव के सिर के पीछे चोट का निशान था उक्त घटना से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराते हुये पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही हेतू एम्स अस्पताल भेजा गया।
मृतक के सिर पर गहरी चोट होने व मृतक के हाथ पैर बंधे होने से मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने के कारण घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढवाल  बिजेन्द्र दत्त डोभाल,  क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर  को मृतक की तत्काल शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस के आदेश पर पुलिस विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया।जिस पर पुलिस टीम के अथक प्रयासो के बाद दिनांक 06.03.2023 को थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम की मदद से मृतक के मोबाईल फोन में लगे सिम से मृतक के परिजनों की जानकारी की गयी, तथा मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की फोटो दिखाने पर उक्त मृतक की पहचान अजय शाह पुत्र अशरफी शाह निवासी गली नं0 3 शीशमझाडी थाना मुनि की रेती उम्र 24 वर्ष के रूप में की जिनके द्वारा बताया कि मृतक अजय शाह नशे का आदि था जिस कारण कई कई दिन घर नही आता था व मृतक दिनाँक 03.03.2023 को घर से किसी बात पर लड झगडकर चला गया था और उसके बाद वापस नही आया मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतक के पिता अशरफी द्वारा एक लिखित तहरीर अपने पुत्र अजय शाह की हत्या के सम्बन्ध में थाना मुनिकीरेती पर दी जिसके आधार पर थाने मैं संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया वहां पुलिस द्वारा हत्या के खुलासे के लिए भी एक अन्य टीम का गठन किया गया।
कड़ी मेहनत के बाद पुलिस टीम को 12.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभि0 शंकर गिरी उर्फ संजय कुमार पुत्र कन्हैया गिरी निवासी ग्राम बरोदा थाना गोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा हाल निवासी कुटिया नीम बीच घुघतानी तल्ली तपोवन थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल को खारास्रोत पुलिया के पास से गिरफतार किया।
जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि मुझे नशे की लत है मैं स्मैक पीता हू इसी कारण मेरी अजय से जान पहचान हो गयी थी वह भी नशे का आदि था हम दोनो रिषिकेश चन्द्रेश्वर नगर से स्मैक लेकर आते थे और मेरी कुटिया के पास घाट पर हम नशा करते थे। दिनांक 04.03.23 को मैने व अजय ने शाम को पहले कुटिया में बैठकर थोडा नशा किया फिर रात होने पर हम दोनो पांडव पत्थर के पास बैठकर नशा करने लगे अजय को ज्यादा नशा हो गया था अजय के पास मौजूद पैसो को देखकर मुझे लालच आ गया था मैने उससे पहले वो पैसे मांगे लेकिन वो मुझे मा बहन की गाली देने लगा जिस पर हमारा आपस में झगडा हो गया और वह बार बार उठकर गाली देते हुये जाने लगा फिर मैने उसे फोन कर बुलाया और उसे फिर से स्मैक पिलाई जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो वह और गाली गलौच करते हुये जोर जोर से चिल्लाने लगा तब मैने उसके पीछे से सिर पर वहां पास मे पडे पत्थर से जोर से मारा जिससे वह वही बेहोश होकर गंगा किनारे गिर गया उसके बाद मैने उसकी जेब से उसका सामान जिसमें 500-500 के 09 नोट कुल 4500/- रू0, उसका आधार कार्ड व एक आई फोन निकाल कर उसके हाथ पैर बांध कर उसे वहीं नदी में डाल दिया और वो पत्थर जिससे मैने उसके सिर पर मारा था उसे भी वहीं गंगा जी में फेंक दिया था। ताकि किसी को कुछ पता ना चले।
शंकर गिरी की निशानदेही पर मृतक अजय की स्कूटी होन्डा डियो,एक लाख दस हजार रूपये,   मृतक का आई फोन एप्पल कीमत 40 हजार और  नगद रूपये व 4500/- रू0 बरामद किये गये। शंकर गिरी को वास्ते रिमाड मा० न्याया० के समक्ष पेश किया जायेगा।
शंकर गिरी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह इससे पूर्व भी थाना मंशा देवी पंचकुला हरियाणा से हत्या व एन0डी0पी0एस0 के मुकदमें में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!