उत्तराखंड – पूर्व CM की बेटी अभिनेत्री आरुषि निशंक के साथ करोड़ों की ठगी जानिए क्या है पूरा मामला
1 min read
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से फिल्म निर्माण के नाम पर चार करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है।ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर, मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ आरुषि निशंक ने अपने पति अभिनव पंत के माध्यम से राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने अरुषि को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और बड़े मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़प लिए।पुलिस को दी शिकायत में आरुषि निशंक ने बताया कि वह फिल्म जगत में फिल्मों का निर्माण व एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से काम करती हैं।