हरिद्वार -2 साल बाद लगेगा अर्ध कुंभ मेला
1 min read
दो साल बाद साल यानी 2027 में तीर्थ नगरी हरिद्वार में अर्ध कुंभ मेला आयोजित होगा।
मेले की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अभी से ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हरिद्वार के सीसीआर हॉल में डीएम कर्मेंद्र सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान बैठक में विभागीय अधिकारियों से 2016 के अर्ध कुंभ मेले और 2021 के कुंभ मेले के तहत की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई साथ ही लॉन्ग टर्म वाले निर्माण कार्यों के लिए जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए गए। मीटिंग के बाद डीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया।