UCC के नियम बनाने वाली कमेटी ने उत्तराखंड सरकार को सौंपा ड्राफ्ट
1 min read
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। नियमावली का ड्राफ्ट बनाने वाली समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सचिवालय में यह ड्राफ्ट सौंपा।
UCC की सुविधा घर बैठे उठाने के लिए बनाया गया मोबाइल एप्प।
सीएम धामी ने कहा जल्द प्रदेश की जनता को मिलना शुरू हो जाएगा UCC का लाभ।
मंत्रीमंडल के साथ चर्चा के बाद जल्द किया जाएगा लागू।
UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा उत्तराखंड प्रदेश।
किसी के भी खिलाफ नही बनाया गया UCC ड्राफ्ट सभी के लिए सुविधाजनक और अधिकारियों के लिए है UCC।