स्कूटी के अंदर से अचानक निकला अजगर,वन विभाग टीम ने रेस्क्यू
1 min read
हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र में एक स्कूटी के अंदर से अजगर मिला है. अजगर की जानकारी तब मिली जब स्कूटी स्वामी एक मैकेनिक के पास स्कूटी सर्विस कराने गया. मैकेनिक ने जैसे ही स्कूटी की सीट खोली तो अजगर को देखकर हक्का बक्का रह गया. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. इसके बाद वन कर्मी ने अजगर का रेस्क्यू किया|