15 जून “ज्येष्ठ शुक्ल नवमी” को मनाया जायेगा श्री माँ नयना देवी मंदिर का 141वां स्थापना दिवस
1 min read
15 जून 2024 को शक्तिपीठ श्री माँ नयना देवी मंदिर का 141वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा।
ज्येष्ठ शुक्ल नवमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में माँ नयना देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे।
श्री माँ नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने मीडिया को कार्यक्रम जानकारी सांझा करते हुवे कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा जो कि 7 से 15 जून तक चलेगा और सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित मनोज कृष्ण जोशी(उत्तराखंडी) अपनी मधुर वाणी से भक्तों को भक्ति रसपान करायेंगे।
राजीव लोचन साह ने कहा इस बार बड़ा संजोग है जिस दिन बाबा नीम करौली के धाम कैंची में भव्य मेला लगना है उसी दिन नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाना है जो अपने आप में अद्भुत संजोग है।
इस मौके पर प्रधान पुजारी बसंत बल्लभ पाण्डे, प्रदीप साह,हेमंत साह,सुरेश मेलकानी,किशन सिंह नेगी व बसंत जोशी मौजूद रहे।