खाने के इंतजार में लाइन पर लगे लोग- रेस्टोरेंट और ढाबे फुल
1 min read
नैनीताल:पर्यटन नगरी नैनीताल में आज रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचे जो रावण दहन के बाद खाने के लिये अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये क्योंकि प्रोग्राम देर तक चलता रहा इसलिये लोगों ने रेस्ट्रोरेंट में ही खाने का मन बनाया लेकिन सारे रेस्ट्रोरेंट और ढाबे फुल हो गये। लोग घंटों कतार में अपनी बारी का इंतजार करते रहे कुछ खुश नसीब थे जिन्हें टेबल मिली बांकि लोगों ने घरों की तरफ रवानिगी की। ऐसा पहली बार देखने को मिला जब रावण दहन के बाद लोग रेस्ट्रोरेंट के बाहर खाने का इंतज़ार करते रहे।