Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

नैनीताल- पिकअप और बाइक की भिड़ंत में भाई बहन की दर्दनाक मौत, चालक हुआ फरार

1 min read

हल्दूचौड़, बाइक व पिकअप की भिड़ंत में भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भांजे की फीस जमा कर वापस लौट रहे बाइक व पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला के भाई ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में महिला का बेटा भी घायल हुआ है। हादसे को अंजाम देने वाला पिकअप चालक मय वाहन के मौके से फरार हो गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हल्द्वानी में उत्तर उजाला के पास से पिकअप बरामद कर ली है। बुधवार को हल्दूचौड़ के दौलिया डी क्लास निवासी रेखा जोशी पत्नी तारा दत्त जोशी (42) अपने खैरनी, सिमलाकोट, पाटी चंपावत निवासी भाई पंकज खोलिया पुत्र स्व0 ईश्वर दत्त खोलिया (32) के साथ ग्राफिक एरा यूनिर्वसिटी बेरीपड़ाव में अपने पुत्र सूरज की फीस जमा करने गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग खराब होने के कारण वह गांव की सड़क से घर को आ रहे थे, तभी हल्दूचौड़ दुम्काबंगर धनपुर रोड़ में हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक विपरित दिशा से आ रही पिकअप संख्या यूके 04 – 0367 से टकरा गई।

दुर्घटना में बाइक सवार रेखा खोलिया की मौके पर हो दर्दनाक मौत हो गई। उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। जबकि बाइक चला रहे महिला के भाई पंकज जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे राहगीरों द्वारा हल्द्वानी की सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। भाई-बहन की मौत से जहां उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका रेखा के एक पुत्र व एक पुत्री है। उनके पति पंतनगर विश्वविद्यालय में नौकरी करते है। जबकि मृतक पंकज पत्नी व दो सप्ताह के बेटे के साथ बहन के घर रहकर चालक का कार्य करता था। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया। पिकअप का मालिक बनभूलपुरा में रहता है। तस्दीक की जा रही है कि घटना के वक्त पिकअप कौन चला रहा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!