पर्यटन नगरी नैनीताल में डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण
1 min read
नैनीताल:पर्यटन नगरी नैनीताल में पार्किंग की समस्या को देखते हुवे जिला प्रशासन की तरफ से संभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
शहर में पार्किंग की कमी के चलते सभी आंतरिक मार्गो में जाम जैसे हालात बने रहते हैं इन सबके बीच व्यस्ततम चिड़ियाघर रोड पर आवागमन अधिक रहता है जिससे अक्सर जाम जैसे हालात पैदा हो जाते हैं इन्ही सारी दिक्कतों को लेकर नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात कर कपूर लॉज व छावनी परिषद की भूमि पर पार्किंग निर्माण का सुझाव दिया था जिसके बाद डीएम ने संबंधित विभागों को स्थलीय निरीक्षण कर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था इसी कड़ी में छावनी परिषद,झील विकास प्राधिकरण,वन विभाग व नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रुप से उक्त स्थानों का निरीक्षण कर सर्वे कार्य शुरु कर दिया है।
अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही नैनीताल में पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा और यहाँ पर करीब 500 गाड़ियों की पार्किंग बन कर तैयार हो जायेगी इससे सड़क पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलने की उम्मीद है।
इस दौरान छावनी परिषद के सीईओ आकाश कोहली,झील विकास प्राधिकरण के अभियंता सीएम साह,ईओ नगर पालिका अशोक वर्मा,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट,महासचिव वेद साह,हर्षित साह,हारुन खान व सैय्यद अलीम मौजूद रहे।