Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मानसखंड मंदिर माला के तहत चल रहे विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

1 min read

कुमाऊं कमिश्नर सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंगलवार को नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने तल्लीताल पहुंच कर नैनीझील के वर्तमान जल स्तर आदि के बारे में सिचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्य अभियंता सिंचाई ने बताया कि इस वर्ष सर्दियों में सामान्य से कम बारिश होने से झील का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है जिस सम्बन्ध में कमिश्नर दीपक रावत ने सिचांई विभाग के अधिकारियों को एनआईएच एजेंसी से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक तरीके जांच कराते हुए सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही जिससे अप्रैल माह में ड्रेजिंग कार्य मैनुवली तरीके से किया सके। बताया कि नैनीझील में पहाड़ों से 6 जल स्रोत (नाले) आते हैं जिनका नियमित तौर पर सफाई और अन्य कार्य कराए जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी कमिश्नर द्वारा दिए गए।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्य को कराए जाने हेतु विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध करायी जाएगी।
भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने तल्लीताल से मल्लीताल, नैनादेवी, पाषाण देवी, फांसी गधेरा तक का पैदल दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों के किनारे विभिन्न स्थानों पर पड़े सरकारी एवं निजी भवन सामग्री को 15 दिन के भीतर हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जगह जगह पर अनियंत्रित रुप से पुराने साइन बोर्ड को हटाने के भी निर्देश दिए। जिससे नगर की सुंदरता खराब ना हो। उन्होंने नगर की नियमित रुप से सफाई और सार्वजनिक स्थल पर कूड़ा करकट करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश और इसे अभियान के तहत चलाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर रावत ने माॅल रोड में धंस रही सड़क का स्थलीय निरीक्षण के दौरान लोनिवि के अधीक्षण अभियंता से सड़क की मरम्मत की जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि माॅल रोड में 40 मीटर लम्बाई में ट्रीटमेंट कार्य हेतु 3 करोड़ 49 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है, साथ ही सड़क मरम्मत कार्य गतिमान हैं।इस सम्बंध में आयुक्त ने सड़क मरम्मत का कार्य पर्यटन सीजन से पूर्व करने को कहा।
इस दौरान कमिश्नर ने मानस खंड मंदिर माला के अन्तर्गत धार्मिक पर्यटन को बढ़ाए जाने हेतु सरकार द्वारा नैना देवी मंदिर के सौन्दर्यीकरण आदि सुविधाओं हेतु जारी 11 करोड़ 1 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने दो महीने के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया कि उक्त कार्य के अन्तर्गत 16 नई दुकानें भी बनायी गयी है।
कमिश्नर ने संबंधितों को दुकानें तत्काल हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
ठंडी सड़क निरीक्षण के दौरान सिचांई विभाग द्वारा पाषाण देवी मंदिर के निकट 9 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे पहाड़ी के ट्रीटमेंट कार्य प्रगति की जानकारी ली।उन्होंने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए ठंडी सड़क क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बेहतर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए व्यू प्वाइंट का बेहतर रख रखाव और पुलिस विभाग को ठंडी सड़क क्षेत्र का समय समय पर गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने झील के वातन प्रक्रिया आदि की जांच हेतु लगाए गए सयंत्र का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी लेते हुए सचिव जिला विकास प्राधिकरण को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मु्ख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू,सिंचाई एन खरे, अधिशासी अभियंता लोनिवि रत्नेश सक्सेना, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!