Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में राज्यपाल और मंत्री रेखा आर्या ने की शिरकत

1 min read

आज हरेला पर्व के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी केंद्र,कोटि भानियावाला में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम से पूर्व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का आंगनबाड़ी कार्यक्रतियो द्वारा स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि आज उत्तराखंड हरेला पर्व को मना रहा है ,यह पर्व जहां हमे प्रकृति से जोड़ने का संदेश देता है हमे पेडों की महत्ता को समझना चाहिए। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसी से अपनी माता की स्मृति में एक पेड़ लगाने का आह्वाहन किया जिसे की आज हर कोई स्वीकार कर रहा है।
वहीं अपने संबोधन में राज्यपाल  ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे कामो की तारीफ की। कहा की आज मंत्री रेखा आर्या ने जिस प्रकार से महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाए है वह काबेलितरीफ है। आज उत्तराखंड की हर एक नारी सशक्त हो रही है यह मोदी और धामी की के नेतृत्व में साकार हुआ है।
इस दैरान महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम आज हर घर तक पहुंच गई है। कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि वह आज अपनी आंगनबाड़ी बहनों के साथ हरेला पर्व मना रही है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जिस प्रकार पेड़ -पौधे हमे स्वास देने का कार्य करते हैं ठीक उसी प्रकार हमारी माँ भी हमे जिंदगी जीने का सलीका बताती है।कहा कि यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि राज्य का हर एक नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बन रहा है। साथ ही कहा कि हरेला का पर्व जहां हमे प्रकृति से जोड़ने का अवसर प्रदान करता है तो वहीं यह हमें यह सिखाता है कि किस प्रकार से हम सब अपने आस पास की प्रकृति को संवार सकें।
इस दौरान महिला सशक्तिकरण विभाग के सचिव चंद्रेश कुमार, उपनिदेशक विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार व विभाग के अन्य अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं बच्चे उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!