दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए एक युवक गंगा में नहाते समय डूबा,एसडीआरएफ ने अचेत अवस्था में किया बरामद
1 min read
देहरादून से तीन दोस्तों के साथ नीम बीच ऋषिकेश घूमने आए दोस्तों में से एक युवक गंगा में नहाते समय पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बह गया। जिसको अचेत अवस्था में एसडीआरएफ की मदद से गंगा से बरामद कर मुनि की रेती पुलिस द्वारा अस्पताल भेज दिया गया है। एस डी आर एफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि रविवार को आदित्य कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम कस्मा मधुबनी बिहार हाल पता शुदोवाला देहरादून उम्र करीब 22 वर्ष जो देहरादून यूआईटी कॉलेज में पड़ता है अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रविवार दोपहर 1:30 बजे नीम बीच घूमने आया था । जो कि करीब 2:15 बजे दोपहर गंगा नदी के किनारे नहा रहा था। जिसका अचानक पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बह गया है।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर स्थानीय पुलिस व जल पुलिस एसडीआरएफ टीम ने पहुंचे।जिनके द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की मदद से आदित्य कुमार को अचेत अवस्था में गंगा से बरामद कर मुनि की रेती पुलिस द्वारा अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आदित्य के परिजन से संपर्क करने के प्रयास किया जा रहे हैं।