चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो शातिर अपराधियों को लगी गोली
1 min read
शहर के किच्छा रोड पर आज तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति से चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को एसओजी और पुलिस की टीम ने एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मूल रूप से बरेली के रहने वाले आकाश और नासिर शातिर अपराधी हैं तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान व उत्तराखंड में पूर्व में चान स्नेचिंग व लूट की की गई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे बलात्कार व वाहन चोरी में के मामलों में भी जेल जा चुके हैं।
एसएसपी ने बताया कि इन शातिर अपराधियों के विरुद्ध बरेली (उत्तर प्रदेश), राजस्थान तथा ऊधम सिंह नगर में विभिन्न गंभीर धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं।