Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

वर्ल्ड स्नो डे -45 देशों से आए मेहमानों ने मनाया 14th वर्ल्ड स्नो डे

1 min read

अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग केंद्र और विंटर डेस्टिनेशन औली में वर्ल्ड स्नो डे की रही धूम जिसमें सैकड़ो की तादात में पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ के बीच वर्ल्ड स्नो डे मनाया।
विश्वभर में वर्ल्ड स्नो डे के साथ उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध स्कीईंग रिसोर्ट औली में आज वर्ल्ड स्नो डे बड़े धूमधाम से मनाया गया स्थानीय स्कियरो ने पर्यटकों के साथ मनाया वर्ल्ड स्नो डे पर्यटकों व स्थानीय लोग वर्ल्ड स्नो डे के अवसर पर औली के बर्फ़ीली वादियों में खूब थिरके।
आज दुनिया के 45 देशों के साथ भारत मे स्कीईंग रिसोर्ट औली में वर्ल्ड स्नो डे मनाया जा रहा है।
हर वर्ष जनवरी में तीसरे सप्ताह के रविवार को वर्ल्ड स्नो डे मनाया जाता है।
इंटरनेशनल स्की फेडरेशन के स्कीईंग में विश्व के 45 देशों सहित भारत में स्कीईंग रिसोर्ट औली में आज 14th “वर्ल्ड स्नो डे मनाया गया।
आपको बता दें कि जनवरी के तीसरे रविवार को हर वर्ष स्की इंटरनेशनल फेडरेशन के देशों में यह मनाया जाता है जिसमें युवा स्कीईंग के साथ बर्फ में खेलकर झूम कर नाच कर गाकर किसी भी तरह से वर्ल्ड स्नो डे मनाते हैं और विश्व के 45 देशों के साथ भारत में औली में भी वर्ल्ड स्लो डे हर वर्ष की भांति इस बार 14वीं बार मनाया गया। इस अवसर पर औली पर्यटकों से गुलजार रहा।
इस बार औली में जमकर बर्फबारी हुई है जिस कारण यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है वहीं आज वर्ल्ड स्नो डे के अवसर पर हर कोई उत्साहित दिखाई दे रहा था जहां औली नीचे से ऊपर तक बर्फ से ऐसी सजी हुई दिखाई दे रही है जहां तक नजर घुमाओ वहां तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है वहीं आज वर्ल्ड स्नो डे के अवसर पर पर्यटको में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया वही पर्यटक जमकर वर्ल्ड स्नो डे का आनंद उठाते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!