नाबालिग युवती से गांव के युवक ने की छेड़छाड़- पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
1 min read
नैनीताल से सटे बगड़ गांव से शमर्सार करने वाली खबर सामने आई है दरअसल यहाँ गांव के करीब 23 वर्षीय कमल सिंह पुत्र बालम सिंह निवासी मल्ला बगड़ द्वारा गांव की करीब 17 वर्षीय युवती पर छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज यानी महाशिवरात्रि के दिन युवती मंदिर गई थी वहाँ युवक भी उसके साथ गया और वापसी में उसको अपनी बाइक में बैठाकर घर के बजाय एक रिजॉर्ट में ले गया जहाँ युवक द्वारा युवती से जबरदस्ती करने के साथ ही रेप करने का प्रयास किया जैसे तैसे लड़की ने अपने अन्य साथी को बुलाया और घर चली गई उसके बाद अपने साथ हुई पूरी घटना माँ को बताई जिसके बाद परिवारजन उक्त मामले को लेकर थाना कोतवाली मल्लीताल(नैनीताल) पहुंचे वहाँ से थाने की तरफ से बताया गया कि ये मामला राजस्व क्षेत्र का है लिहाजा वहाँ मामला दर्ज करवाया जाए जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने राजस्व पुलिस को बताया जिसके बाद तत्काल राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कमल सिंह की गिरफ्तारी के लिये दबिश देनी शुरु कर दी है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
इधर पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण करवा लिया है कल यानी 28 फरवरी को कोर्ट में बयान दर्ज करवाये जायेंगे।
युवक की गिरफ्तारी के लिये पटवारी फईमउद्दीन,पटवारी प्रेम गोस्वामी, पूजा सिंह व जया बिष्ट भाकुनी लगातार क्षेत्र में गश्त कर युवक की तलाश में जुटी है।