उत्तराखंड- जल्द ही प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करेंगे- सतपाल महाराज
1 min read
उत्तराखंड में चार धाम यात्राओं के लिए प्राधिकरण बनाने की तैयारी की जा रही है जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी घोषणा कर चुके हैं तो वही पर्यटन विभाग प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर कार्य कर रहा है।
इस विषय पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि प्राधिकरण में यात्रा के दौरान संचालन मैं किस तरह की सुविधा होनी चाहिए इस पर मंथन चल रहा है साथ ही धामों की जो केयरिंग कैपेसिटी है उसी के अनुरूप यात्रियों को वहां भेजा जाए ताकि यात्रा सुचारू रूप से चलती रहे। वहीं सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि इसके लिए शासन स्तर पर बैठके की जा रही है वहीं जल्द वह स्वयं भी प्राधिकरण की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करेंगे।