उत्तराखंड-ओबीसी आरक्षण विधेयक को मिली मंजूरी ,निकाय चुनाव का रास्ता साफ
1 min read
उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो गया है। राजभवन से ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद जल्द चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। अब एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से ओबीसी आरक्षण लागू होगा। निकायों में ओबीसी आरक्षण लागू होने के तुरंत बाद ही चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है।
निकाय चुनाव के लिए ओबीसी आरक्षण को लागू करने हेतु शासन ने राजभवन को अध्यादेश भेजा था। इस पर पहले विधि विभाग की कानूनी राय ली गई, जिसके बाद राजभवन ने निर्णय लिया। विधि विभाग ने कुछ कानूनों का हवाला देते हुए इस अध्यादेश को मंजूरी देने की सलाह दी थी, और अब राज्यपाल ने इसे स्वीकृति दे दी है। वहीं, राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद अब ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया तेज़ी से शुरू होगी, और इसके बाद निकाय चुनाव की तैयारी पूरी की जाएगी।
राजभवन से ओबीसी आरक्षण विधेयक को मंजूरी मिलने पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि ओबीसी आरक्षण विधायक को मंजूरी मिलने से निकाय चुनाव का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार निकाय चुनाव को जल्द कराने की दिशा में अग्रसर होगी।