उत्तराखंड: छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी पर मुकदमा
1 min read
सुशीला तिवारी अस्पताल में एमबीबीएस की छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले नर्सिंग स्टॉफ कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज हो गया है
सुशीला तिवारी अस्पताल में एमबीबीएस की छात्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले नर्सिंग स्टॉफ कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की छात्रा के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने छात्रा की इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। छात्रा ने उसे सीनियर समझकर रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली।
आरोप है कि बीती 14 अगस्त को छात्रा की एक दोस्त का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसे एसटीएच में भर्ती कराया गया। तभी उक्त युवक ने छात्रा को वार्ड में बुलाया, जहां उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। छात्रा किसी तरह वहां से बच निकली। इसके बाद आरोपी ने 16 अगस्त को माफी मांगने के लिए उसे दोबारा वार्ड में बुलाया और फिर छेड़खानी की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है