उत्तराखण्ड: कुंभ क्षेत्र में मांस-मदिरा की बिक्री के विरोध में 14 मार्च से होगा आंदोलन
1 min read
अखिल भारतीय संत समिति, विरक्त वैष्णव मण्डल समिति एवं धर्म जागरण समन्वय समिति ने मुनी की रेती तपोवन क्षेत्र में की जा रही मांस मदिरा की बिक्री के विरोध में 14 मार्च से आंदोलन किए जाने का ऐलान किया है। समिति ने संयुक्त रूप से आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि धार्मिक नगरी कुंभ क्षेत्र राम तपस्थल आश्रम ब्रह्मपुरी ऋषिकेश में, श्री रामलक्ष्मण,भरत,शत्रुघ्न की तपस्थलियों के आस पास बिक रहे मास-मदिरा की बिक्री को तुरंत नहीं रोका गया तो उनको अनिश्चितकालीन आंदोलन करना पड़ेगा। अखिल भारतीय संत समिति, विरक्त वैष्णव मण्डल समिति एवं धर्म जागरण समन्वय समिति , अखिल भारतीय संत समाज समिति के उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर रामदास महाराज की अध्यक्षता में कुंभ क्षेत्र में बिक रहे मांस मदिरा के विरोध में आंदोलन की हुंकार भरी जिसकी शुरुआत 14 मार्च (मंगलवार) को नगर पंचायत क्षेत्र तपोवन से आंदोलन की शुरुवात की जाएगी ।
बैठक में सभी के द्वारा सहमति जताई गयी की धार्मिक क्षेत्र में बिक रहे मांस मदिरा एवं शराब बार को बंद करने तक आंदोलन जारी रहेगा, यदि शासन प्रशासन नहीं चेता तो जरूरत पडने पर न्यायालय की शरण भी ली जाएगी,14 मार्च मंगलवार को तपोवन में हनुमान चालीसा पाठ के बाद बैठक स्थल से नगर पंचायत कार्यालय तक जलूस निकला जायेगा, जिसकेेे उपरांत प्रशासनिक अधिकारी को 15 के अंदर मांस मदिरा की दुकानों एवं शराब बार को बंद करने का ज्ञापन सौपा जायेगा, शासन प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई ना होने पर समस्त संत समाज एवं स्थानीय नागरिक आंदोलन करने को विवश होगा।