उत्तराखंड -स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए राज्य सरकार और ITBP के बीच हुआ MoU,सालाना होगा 200 करोड़ का कारोबार
1 min read
उत्तराखंड में पहाड़ों में रह रहे लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए धामी सरकार लगातार कोशिश कर रही है। सेना को मीट और फल आदि की सप्लाई पहाड़ से ही हो सके, इसके लिए बीते दिनों केंद्र के साथ महत्वपूर्ण चर्चा में ये तय हो गया था, लेकिन उसमें बात कागजी कार्रवाई को लेकर आगे नहीं बढ़ी थी।
राज्य कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरुप वाईब्रेंट योजना के अन्तर्गत भारत तिब्बत-सीमा पुलिस बल की उत्तराखण्ड राज्य में तैनात वाहिनी/फॉरमेशनों के लिए स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति हेतु ITBP एवं पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभाग के साथ MoU किया गया।
इस निर्णय के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से लगभग 11 हजार से अधिक पशुपालकों को सीधा लाभ मिलेगा और सालाना ₹200 करोड़ का व्यापार होगा। साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भेड़, बकरी, कुक्कुट एवं मछलीपालकों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
राज्य में यह पहला अवसर है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में पशुपालकों को विपणन हेतु बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारी सरकार प्रदेश में पशुपालकों और किसानों की आजीविका को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।