उत्तराखंड- CM धामी ने पेरिस ओलंपिक के एथलीट सूरज, परमजीत, अंकिता को किया सम्मानित
1 min read
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पेरिस ओलिंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ियों अंकिता ध्यानी, परमजीत सिंह एवं सूरज पंवार ने भेंट की।
पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रतिभावान खिलाड़ी सूरज पंवार जी, परमजीत सिंह जी एवं अंकिता ध्यानी जी ने शासकीय आवास पर भेंट की। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपने ओलंपिक के अनुभव भी साझा किए।
आप सभी का ओलंपिक जैसे विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का… pic.twitter.com/t0uqywBQYZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2024
मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग पर तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सूरज पंवार ने 42 किमी रेस वॉक मिक्स्ड रिले, परमजीत सिंह ने 20 किमी रेस वॉक एवं अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने तीनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है।