19 अप्रैल को जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
1 min read
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
इस साल परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर एक नई पहल की गई है – अब छात्र अपने परीक्षा परिणाम न केवल उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख पायेंगे बल्कि पहली बार अपने-अपने स्कूल के पोर्टल पर भी रिजल्ट देख सकेंगे।
इसके अलावा हाईस्कूल (10वीं) एवं इण्टरमीडिएट (12वीं) परीक्षा वर्ष 2025 के साथ-साथ परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 के नतीजे भी 19 अप्रैल को घोषित किए जायेंगे।
इस बार कुल 2,23,403 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 1,13,690 छात्र-छात्राएं कक्षा 10वीं और 1,09,713 कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुवे।
परीक्षार्थी 19 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
राज्य में पहली बार हर स्कूल को अपना एक विशेष पोर्टल प्रदान किया गया है जिसके माध्यम से उस स्कूल के सभी छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीधे स्कूल से ही देख सकेंगे। इस कदम से न केवल रिजल्ट देखने में सुविधा बढ़ेगी बल्कि डेटा संग्रह और विश्लेषण में भी मदद मिलेगी।