उत्तराखंड : जंगलों में बने सभी धार्मिक स्थलों की होगी जांच
1 min read
उत्तराखंड सरकार जल्द ही जंगलों के अंदर बने अवैध धार्मिक स्थलों और कब्रिस्तानों को हटाने के लिए कार्रवाई करेगी, राज्य के वन अधिकारियों का तर्क है कि इससे जंगलों और वन्यजीवों की शांति प्रभावित हो रही है। इस संबंध में एक सर्वेक्षण चल रहा है जबकि इसके लिए एक निष्पादन योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अखबार से खास बातचीत में बताया कि उनकी सरकार को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर आने वाले मजारों की जानकारी है
धामी ने कहा, “हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन देवभूमि की पवित्र भूमि पर ऐसा कोई कृत्य या गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिससे इस शांतिपूर्ण राज्य के नागरिकों में नफरत का माहौल पैदा हो।” अवैध रूप से स्थापित धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु ने वन अधिकारियों को वनों के अंदर बने सभी धार्मिक स्थलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं