उत्तराखंड- 22 सवारियों से भरी बस पलट गई,कई घायल , ड्राइवर सहित दो की मौत।
1 min read
उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया। ऋषिकेश गंगोत्री मार्ग पर खाड़ी में बस पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मौके पर थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी द्वारा घायलों की त्वरित मदद की गई। चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर रेस्क्यू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।
जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।*
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए ।
मृतक का नाम
.1 ड्राइवर- विरेंद्र सिंह नेगी चंबा जोंलुंगी शुलियांध