Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक हुआ समापन

1 min read

मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन द्वारा आयोजित  29 और 30 नवम्बर 2024 को दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ । शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में सम्पन्न हुए दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह नेगी नगर आयुक्त ऋषिकेश और पूर्व राज्यमंत्री सरोज डिमरी और पूर्व कमांडेंड आई टी बी पी हिमांशु , अध्यक्षता कर रहे कैप्टन गोविंद सिंह रावत , क्रीडा प्रभारी कपिल गुप्ता द्वारा शिरकत कर खेल को शुरू किया गया।
मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालन महंत निर्मल दास व सहयोगी देवेंद्र रांगड़ सचिव खुशवंत सिंह नेगी, राहुल त्रिपाठी, विजय बिष्ट सुचिता शर्मा, प्रभा थपलियाल मोनिका अरोड़ा,  शर्मिला नेगी  द्वारा किया गया।  शनिवार  को दो  दिवसीय खेल के अंतिम दिवस पर  खेल में 50 मीटर दौड़ में गौरव पाल दीपिका प्रथम, द्वितीय साहिल और कल्पी तृतीय अंश ओर अर्पित 100 मीटर प्राइमरी बालक में क्रिस चंद्रशेखर अभिषेक क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया । मालिका 100 मीटर में पायल मोहिनी महक ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
जूनिया 100 मीटर अभिषेक वैष्णवी ने प्रथम पारस, खुशबू ने द्वितीय कृष्णा अविका ने तृतीय स्थान प्रास किया। 200 मीटर दौड़ में अक्षय श्रद्धा ने प्रथम हर्ष साक्षी ने द्वितीय और शिवम् मांसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 400 मीटर दौड़ में कृष्णा सृष्टि ने प्रथम सुमित तन्वी ने द्वितीय कुणाल खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी लंबी कूद में रोशन महक ने प्रथम रोहित अंशिका ने द्वितीय अरुण दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर लंबी कूद में वरुण आरुषि ने प्रथम अभिषेक सोनम ने द्वितीय और सार्थक तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ऊंची कूद में अक्षय श्रृष्टि ने प्रथम देव उपासना ने द्वितीय और लवीश, सुहाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता प्राइमरी में अनिकेत शिवानी ने प्रथम अंशु, दृष्टि ने द्वितीय और शिवा, माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर कला प्रतियोगिता में अथर्व निहारिका ने प्रथम स्मिथ सिंह श्रृष्टि ने द्वितीय और निशांत रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष व्यायाम प्राइमरी में चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल प्रथम मार्निंग बेल बापू ग्राम ने द्वितीय और आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 इसी तरह जूनियर व्यायाम में बाल निकेतन ने प्रथम चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और मार्निंग वैल कॉन्वेंट अग्रसेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्राइमरी में अंकुर पब्लिक स्कूल ने प्रथम अनुराग पब्लिक स्कूल व सनसाईन पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो प्राइमरी में अमर ज्योति स्कूल ने प्रथम आदर्श चिल्ड्रेन एकेडमी ने द्वितीय खो खो जूनियर वर्ग में प्रथम अमर ज्योति स्कूल और नेशनल चिल्ड्रेन एजुकेशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । 
सामूहिक नृत्य प्राइमरी में मार्निंग बेल बापू ग्राम ने प्रथम एंजेलि एकेडमी स्कूल ने द्वितीय और सुमन उपासना पछिसक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य जूनियर में राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल रायवाला प्रथम शिव होली एकेडमी और चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और बाल निकेतन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कबड्‌डी प्राइमरी प्रतियोगिता में कै वी एम पब्लिक स्कूल ने प्रथम अमर ज्योति ने द्वितीय और चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी जूनियर वर्ग में चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल ने प्रथम ओर नेशनल चिल्ड्रेन एजुकेशन ने द्वितीय और हिमालयन पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी , मेजर गोविंद सिंह रावत, हर्ष व्यास ,कपिल गुप्ता , अनिल चौहान  ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया ।
साथ ही पी टी आई नागेश राजपूत एवं विकास नेगी अन्भिका डबराल और प्रौण रायत, शिवकुमार भारद्वाज को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।अंत में मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा व महासचिव राजीव थपलियाल ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए स्वागत भी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!