युवा व्यापार मंडल ने पुलिस के साथ मिलकर चलाया अभियान
1 min read
मंगलवार को पलटन बाजार युवा व्यापार मंडल द्वारा पुलिस के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया जिसमें की दुकानदारों को सूचित किया गया

कि वह फुटपाथ से आगे नहीं बढ़ेंगे और बाजार से ठेले और हाथ में समान बेचने वालों को बाहर करा गया और सख्त आदेश दिए गए यदि दोबारा ठेलै नजर आए तो सामान जप्त करा दिया जाएगा


इसी के साथ बाजार में सिक्योरिटी गार्ड की तनाती भी करी गई जो की व्यवस्था को संभालेंगे इस अभियान में बाजार के अध्यक्ष श्री पारस गुप्ता जी पवनदीप कुकरेजा राजेश कुकरेजा गगन सेठी जतिन डोरा मनीष आनंद सुनील अरोरा अनुज अरोरा मनी अरोड़ा विनय चड्ढा आदि दुकानदार मौजूद रहे ।।
*जतिन डोरा*
*संयुक्त सचिव*
*दून उद्योग युवा व्यापार मंडल*
