बेटे ने जिस कमरे में लगाई थी फांसी उसी में पिता ने चुन्नी बांधकर किया सुसाइड
1 min read
देहरादून के अपर रायपुर में एक माह पूर्व जिस कमरे में बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, उसी कमरे में पिता ने भी फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद घटना से परिजनों में शोक है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया हैं।एसओ रायपुर मनमोहन नेगी ने बताया कि घटना शनिवार की है।
अपर रायपुर में कुंवर सिंह पंवार (55) पुत्र रतन सिंह पंवार ने कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि करीब एक माह पूर्व इनके बेटे विजेन्दर पंवार उर्फ अंकित ने इसी कमरे में फांसी लगाकर जान दी थी। परिजनों के मुताबिक वह बेटे की मौत के बाद अवसाद में थे। वह बेटे की फोटो को देखकर रोते रहते थे। मनमोहन नेगी ने बताया कि मौके से सुसाइट नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।