Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

जिला बार में आयोजित हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह- बार द्वारा जारी प्रस्ताव का पालन करना सभी अधिवक्ताओ का कर्तव्य

1 min read

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिला बार एसोशिएशन की नवनियुक्त कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया जिसके बाद नवनियुक्त कार्यकारणी ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला जज सुबीर कुमार व विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बार काउंसिल के चैयरमेन महेंद्र पाल मौजूद रहे। प्रताप भैया सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने जिला बार नवनियुक्त अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी सचिव संजय सुयाल उपाध्यक्ष अनिल हर्नवाल उप- सचिव मनीष कांडपाल सहित वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य प्रीति साह मंजू कोटलिया स्वाति बोरा यशपाल आर्या को जिला जज ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि व जिला जज सुबीर कुमार ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को अपनी शुभकामनाएं देते हुवे बार व बेंच के बीच सामंजस्य बनाये रखने की बात कहि उत्तराखंड बार काउंसिल के चैयरमेन डॉ महेंद्र सिंह पाल ने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर अधिवक्ता हित मे कार्य करने को कहा एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि अधिवक्ता साथियो ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौपी है वे इस कसौटी पर सौ फीसदी खरा उतरने का प्रयास करेंगे कहा कि बार द्वारा पारित प्रत्येक प्रस्ताव का सम्मान करना सभी अधिवक्ताओ का कर्तव्य है वे हमेशा अधिवक्ता हित को आगे रखकर ही कार्य करेंगे सचिव संजय सुयाल नेे कहा कि वे सभी अधिवक्ताओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता कल्याण के लिये कार्य करने के साथ ही उनकी परेशानी में सदैव उनके साथ खड़े रहेंगे।

समारोह में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओ के लिये सह भोज भी आयोजित किया गया। इस दौरान सीनियर सिविल जज हर्ष यादव निर्वितमान अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी नीरज साह शरत साह दीपक रुबाली भानु प्रताप मौनी हरिशंकर कंसल ज्योति प्रकाश सिंह बोरा राजेन्द्र कुमार पाठक राजेश चंदोला बी एस पाल एम बी ढेला अरुण बिष्ट अशोक मौलेखी पंकज कुमार मान सिंह बिष्ट प्रमोद बहुगुणा बी के सांगुड़ी हरीश भट्ट अखिलेश साह सुशील कुमार शर्मा पंकज बिष्ट सुभाष जोशी शंकर चौहान एम ए खान संजय त्रिपाठी गिरीश खोलिया आनंद सिंह मेहता कैलाश जोशी पुलक अग्रवाल दुर्गा सिंह मेहता भुवन चंद्र जोशी अनिल बलवंत सिंह थलाल राम सिंह रौतेला दया किशन पोखरिया भगवत प्रसाद तरुण चंद्रा शिवांशु जोशी बी एस मनराल संजय मेर मोहम्मद अबरार सोहन तिवारी राजेन्द्र कुमार भैसोड़ा कमल चिलवाल मोहम्मद खुर्शीद उमेश कांडपाल शारिक अली खान मनीष भट्ट रवि कुमार नीलेश भट्ट संजय बिष्ट निर्मल कुमार (नीरज) रितेश सागर शशांक कुमार नवीन पंत प्रकाश पांडेय चंद्रेकान्त बहुगुणा अर्चित गुप्ता गजेंद्र मेहरा सरिता बिष्ट मुन्नी आर्या किरन आर्या जया आर्या तानुप्रिय जोशी पूजा साह हेमा शर्मा कमला अधिकारी हेमा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

फोटो – गुरुवार को नैनीताल जिला बार एसोशिएशन के सभागार में नवनियुक्त पदाधिकारियो को जिला जज सुबीर कुमार ने शपथ दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!