रोटरी क्लब ऑफ नैनीताल ने शिक्षकों का सम्मान किया
1 min read
नैनीताल- रोटरी क्लब ऑफ नैनीताल की ओर से शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान बेहतर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों का सम्मान किया गया। बोट हाउस क्लब में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्य किरन जरमाया, सेंट मेरी कॉन्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा सीजे और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालयों के छात्रों को क्लब की सदस्यता भी दिलाई गई। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष बबीता जैन,डॉ. महेंद्र राणा, तारा बोरा,वेद साह,जेके शर्मा,सुमित खन्ना आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन विक्रम स्याल ने किया।