कागज में दर्ज सड़क, नहीं बनवा पा रहा नगर पंचायत
1 min read
संत कबीर नगर जिले के नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के वार्ड नंबर-3 बूंदीपार में रास्ते का विवाद हल होने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को सड़क विवाद के निष्कर्ष के लिए आई राजस्व की टीम को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
जहां एक तरफ वार्ड के सभासद की सक्रियता के बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है
वहीँ नगर पंचायत के शिथिल रवैए को भी वार्डवासी इसका एक प्रमुख कारण बता रहे है जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश हैं