Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

रिवायत ए रेशम – रेशम फेडरेशन के द्वारा भव्य फैशन शो का आयोजन

1 min read

रविवार शाम ओएनजीसी परिसर स्थित बी.एस. नेगी महिला पॉलिटेक्निक के सभागार में उत्तराखण्ड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन के सहयोग से एक भव्य फैशन शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रितु खण्डूरी (विधानसभा अध्यक्ष) ने मुख्य अतिथि के रूप में व माननीय विधायक सविता कपूर ने अध्यक्षता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया यूसीआरएफ की ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को रेशम से बनी हुई शॉल और पहाड़ी टोपी भेंट की गयी।

उत्तराखण्ड कोओपरेटिव रेशम फेडरेशन द्वारा तैयार किए गए आकर्षक परिधानों जैसे शॉल, स्टोल, जैकेट, साड़ी, सूट, टोपी, टाई एवं स्कार्फ को संस्थान की छात्राओं ने मॉडल के रूप में बड़ी खूबसूरती से रैंप वॉक के माध्यम से प्रस्तुत किया। संस्थान में समय-समय पर आयोजित होने वाले फैशन शो छात्राओं को अपनी कलात्मकता को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती है।

कार्यक्रम में बोलते हुए रितु भूषण खण्डूरी ने महिला पॉलिटेक्निक की महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों एवं योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह स्थान पिछले तीन दशकों से अपनी एक अलग ही पहचान बनाये हुए है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने छात्राओं की कलात्मकता एवं अभिप्रेरणा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि विधायक सविता कपूर ने महिला उत्थान में संस्थान की भूमिका की प्रशंसा की और भविष्य में भी संस्थान को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक द्वारा संस्थान कैन्टीन एरिया के सौंदर्याकरण कितयक निधी से आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी जिसका कि आज विधिवत उद‌घाटन किया गया।

डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि छात्राएं देश का भविष्य है और उनका आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना अति आवश्यक है। इस दिशा में बी एस नेगी महिला पॉलीटेक्निक की भूमिका सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हर छात्रा के जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए और उसे पाने के लिए उसे हरसंभव प्रयास करना चाहिए। यू.सी.आर.एफ. के एम.डी. आनन्द शुक्ल ने कहा शिक्षा समाज के मुख्य स्तभों में से एक है और व्यवसायिक शिक्षा कैरियर के सपनों को साकार करने की सीढ़ी है। बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक छात्राओं को तकनिकी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
तकनीकी शिक्षा छात्राओं को स्वावलंबी बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है और उनके उद्यमी बनने की दिशा का मार्ग भी प्रशस्त करती है। रात्राओं को आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार और समाज की उन्नति और प्रगति में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मधु भट्ट (उपाध्यक्ष राज्य संस्कृति एवंकला परिषद), डॉ० गीता खन्ना (अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उत्तराखण्ड सरकार), डा० आनंद शुक्ल (एम डी यूसीआरएफ), विनोद उनियाल (उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय महिला उद्यमिता परिषद), ज्योत्सना शर्मा (उपाध्यक्ष नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति), डॉ० राजेश उपाध्याय (सचिव यूबीटीईआर), जेपी ममगाई (पूर्व सूचना आयुक्त) राज्य सैरीकल्चर) रमिंद्री मंद्रवाल प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!