ऋषिकेश-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हेली एंबुलेंस सेवा का हुआ शुभारंभ
1 min read
एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित की जाने वाली देश की पहली हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा “संजीवनी” का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में शुभारंभ कर दिया गया है।मंगलवार को एम्स ऋषिकेश स्थित संस्थान के (सभागार) मेन ऑडिटोरियम में धनवंत्री जयंती एवं 9 वे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में ऋषिकेश से संचालित होने वाली बहुप्रतीक्षित एअर एम्बुलेंस मेडिकल सर्विस का उद्घाटन एक समारोह के दौरान किया। इसी के साथ हेल्थ सेक्टर प्रॉजेक्ट में 12,850 करोड़ की चिकित्सा विज्ञान की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया।
स मौके पर केंद्रीय उद्यान राज्य मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश नौजवान प्रदेश के रूप में देश को एक नई दिशा दे रही है। उत्तराखंड प्रदेश में स्थित ऐम्स ऋषिकेश में शुरू हुई हेली एम्बुलेंस सेवा पूरे प्रदेश वासियों के लिए वरदान साबित होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही प्रयास रहा है कि एक जान और एक क्षण, यह दोनों ही बहुत कीमती चीज है और इन दोनों को मिलाकर ही हमने यह हेली एम्बुलेंस की शुरुआत की है ।
हेली एम्बुलेंस की भूमिका हम इस बात से समझ सकते हैं कि किसी भी आपात स्थिति में किसी पेशेंट को समय सीमा के भीतर ट्रीटमेंट मिल जाए । तो हार्ट अटैक या फिर सड़क की दुर्घटना हो या फिर कोई गंभीर मामला हो तो इन सब में हेली एम्बुलेंस सेवा के द्वारा व्यक्ति को तुरंत और प्रभावी उपचार उपलब्ध करा सकते हैं। इसमें गंभीर रोगी की जान बचाने की जो संभावना है वह हम 100% बढ़ा सकते हैं।उत्तराखंड के 100 किलोमीटर के क्षेत्र के प्रत्येक गांव जो भी रहेंगे और प्रत्येक परिवार को इस मेडिकल सेवा की जानकारी भी पूरी तरह से प्रचार भी करना चाहिए। इस एयर एंबुलेंस में जाने वाली डॉक्टर की टीम हर किसी के हिसाब से हर सिचुएशन के हिसाब से बदला जाएगा जिससे कि वह पेशेंट को जो जरूरत रहेगी उसके मुताबिक मदद भी उनको मिल सके और यह एक अद्भुत पहल है जो हमारे स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाने की क्षमता रखती है और मेरा मानना है कि चिकित्सा सेवाओं में हेलीकॉप्टर का प्रयोग खासकर देश के पहाड़ी राज्यों में काफी प्रभावशाली होने वाला है।
इस मौके पर क्षेत्रीय हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, नगर निगम की पूर्व मेयर अनीता ममगांई, एम्स ऋषिकेश निदेशक मीनू सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी मौजूद थे।