ऋषिकेश-दोस्तों के साथ नहाने आए युवक की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत
1 min read
ऋषिकेश से सटे थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत होली के रोज गंगा नहाने आए दोस्तों के ग्रुप में उस समय मातम पसर गया जब उनके एक साथी की गंगा में नहाते समय गंगा में डूबने से मौत हो गई।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर कुछ युवक नीम बीच में गंगा नहाने गए थे। इस दौरान संदीप थापा 21 वर्ष पुत्र प्रकाश थापा निवासी घुगतानी तल्ली तपोवन गंगा में डूब गया। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के डीप डाइवर अनूप सिंह ने करी 25 फीट गहराई में जाकर युवक का शव बरामद कर लिया। शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।