Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

स्पा सेंटर्स पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी,13 स्पा सेंटरों पर 1.30 लाख रुपए का चालान

1 min read

आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर पर कार्रवाई किए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में आज 02.03.25 को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, एवम क्षेत्रधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में आज 02.03.25 को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में SPA (स्पा) सेंटरो की लगातार मिल रही लगातार शिकायतो के सम्बंध में तपोवन क्षेत्र में 23 SPA (स्पा) सेंटरो ताबड़तोड़ छापेमारी की गई तो SPA (स्पा) सेंटरो में कई अनियमितता पाई गईं और नियमों का पालन न करने वाले SPA (स्पा )सेंटरो में 13 SPA सेंटरो
1- ईवा आयुर्वेद सेंटर
2-आयुष ब्लिस spa सेंटर,
3-वैदिक आयुर्वेदा,
4- holistic स्पा सेंटर
5- j.k.spa सेंटर,
6- holi आयुर्वेदिक मसाज center,
7- चक्रा आयुर्वेदा
8- beauty केयर
9- namo हॉलिस्टिक सेंटर
10- GRS स्पा सेंटर
11- आरोग्यम स्पा
12- ग्रीन हिल स्पा
13- jethuri स्पा
में 1,3,0000/रु (एक लाख तीस हजार रुपए ) के चालान किए गए और सभी SPA संचालकों को निर्देशित किया गया की SPA सेंटरो के लिए जो गाईड लाईन सरकार द्वारा दी गई है जिसमे की प्रत्येक spa मसाज सेंटर के

1 – सेंटर की गैलरी में cctv कैमरे लगाए जाने
2- किसी भी सैंटर में क्रॉस मसाज न कराए जाने
3 – महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होने
4- प्रशिक्षित थैरेपिस्ट से मसाज करवाने
5- मसाज सेंटर में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने
6- मसाज थेरेपिस्ट का हेल्थ सर्टिफिकेट रखने
7- सभी spa सेंटरो का पंजीकरण करवाए जाने
8- स्पा सेंटर संचालकों को अपने सेंटर में एक रजिस्टर रखने जिसमें आने वाले ग्राहक का नाम, पिता का नाम, पता मोबाइल नंबर, पहचान पत्र या आधार कार्ड, आने तथा जाने का समय, थैरेपिस्ट का नाम आदि विवरण अंकित किए जाने

9 – किसी भी spa सेंटर में 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी व्यक्ति न रखे जाने के संबंध में अवगत कराया गया। भविष्य में यदि कोई अनियमितता पाई गई या कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक स्थिति पाई जाती है तो SPA सेंटर के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा आम जनता से इस बात की अपील भी की गई की यदि आम जनता के संज्ञान किसी भी spa (स्पा ) सेंटर के विषय में अनियमितता संबंधी कोई जानकारी आती है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक को सरकारी मोबाईल नम्बर 9411112842 पर इसकी सूचना दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!