यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को थाना हल्द्वानी पर यूट्यूबर सौरभ जोशी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया। तुरन्त नैनीताल पुलिस टीम द्वारा एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही एक युवक को ओलिविया कालोनी के पास गिरफ्तार किया गया।
मामले में पुलिस ने अरुण कुमार(19) पुत्र पूरन सिंह निवासी थानपुर पोस्ट ऑफिस डाबरी थाना फैजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंजाब के किसी होटल में कार्य करता था। होटल से निकाले जाने के बाद पैसे की तंगी और शॉर्टकट में पैसा कमाने के चक्कर में आरोपी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया है।