Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

जहरीली शराब का कहर: एक और मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

1 min read

उत्तराखंड के हरिद्वार के पथरी की जहरीली शराब कांड में सोमवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पथरी की जहरीली शराब कांड में अस्पताल में भर्ती सूखा सिंह (40) की सोमवार सुबह मौत हो गई। सूखा सिंह को रविवार को भर्ती करवाया गया था। शराब पीने से अब तक 11 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। सूखा सिंह शराब पीने से मरने वाले इश्मपाल का ही भाई था। इश्मपाल की शुक्रवार को शराब पीने से मौत हो गई थी।
एक परिवार में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हो गई। पथरी थाना क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने से रविवार को तीन और ग्रामीण की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार हुए दो ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से एक सूखा सिंह की हालत नाजुक थी, जिसकी सोमवार को मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि रविवार को दो लोगों की मौत ही शराब पीने से हुई है। पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की ओर से कच्ची शराब बांटी जा रही है। एथेनॉल की अत्यधिक मात्रा होने से शराब जहरीली है।

शराब पीने से शिवगढ़ ग्राम पंचायत के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में शुक्रवार को दो व शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई थी। चार ग्रामीणों को खून की उल्टियां होने से शनिवार रात और रविवार सुबह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। रविवार सुबह तीन बजे रूप सिंह (35) पुत्र सोम सिंह निवासी शिवगढ़ को खून की उल्टी हुई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सुबह दस बजे रूप सिंह की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!