Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

पेड़-पौधे लगाने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है- प्राचार्य डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह

1 min read

प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी- इंजीनियर मोहम्मद मुकर्रम

एआसी डिग्री कालेज मूड़ाडिहाबेग में हुआ वृक्षारोपण

संतकबीरनगर। शनिवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित एआरसी डिग्री कालेज मूड़ाडिहाबेग परिसर में प्राचार्य डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पेड़ों के रखरखाव का संकल्प भी दिलाया गया। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित
एआरसी डिग्री कालेज मूड़ाडिहाबेग परिसर में प्राचार्य डा. श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान प्राचार्य डा. श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे लगाने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। इससे हवा शुद्ध होती है, पानी की बचत होती है, जलवायु नियंत्रण में मदद मिलती है, मिट्टी सुरक्षित रहती है और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ होता हैं। पेड़ और अन्य जीवित पौधे हमारे आस-पास की सुंदरता को बढ़ाते हैं, हवा को साफ करते हैं, ध्वनि अवरोधक के रूप में काम करते हैं, मूल्यवान ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं, और गर्मियों में ठंडी छाया और सर्दियों में हवा को कम करके ऊर्जा संरक्षण में सहायता करते हैं।प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए क्षेत्रों का सौन्दर्यीकरण करना । सतही अपवाह को कम करना तथा तटबंधों के किनारे मिट्टी के कटाव को रोकना। तापमान को कम करना तथा आर्द्रता को बढ़ाना है
इंजीनियर मोहम्मद मुकर्रम ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है।
इस दौरान डॉक्टर गुफरान, अखिलेश कुमार, हरिशचद्र , वजहुल कमरे, अफसर आम, समा खां, डॉक्टर रुखसार फातिया, स्मिता श्रीवास्तव, आशा यादव, अनुपम शुक्ल, डॉक्टर नगमा, नरसिंह यादव, पवन यादव, संग्राम भारती, प्रेम कुमार भारती, डॉक्टर सुधांशु मिश्र, डॉक्टर साहू, अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!