Nainital High Court : हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश घोषित, जानें कितने दिन बंद रहेगी कोर्ट
1 min read
उत्तराखंड हाई कोर्ट में दशहरा अवकाश, इतने दिन बंद रहेगी कोर्ट, अब इस दिन से होगी सुनवाई उत्तराखंड हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब हाई कोर्ट दस अक्टूबर को खुलेगा। रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किर दिया गया है। तीन अक्टूबर से यानि आज से होगी छुट्टी उच्च न्यायालय में दशहरा को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश तीन अक्टूबर से सात अक्टूबर तक रहेगा। हालांकि इसके बाद दो दिन का और अवकाश रहेगा।
हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हाई कोर्ट में तीन से सात अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा। जबकि आठ अक्टूबर को शनिवार और नौ को रविवार का अवकाश रहेगा। अब अवकाश के बाद दस अक्टूबर को याचिकाओं की सुनवाई होगी।