नैनीताल हाईकोर्ट कोर्ट ने अंडरवर्ड डॉन पीपी की सुरक्षा व स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार को निर्देश किये जारी
1 min read
जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह अंडरवर्ड डॉन प्रकाश पाण्डे उर्फ पीपी ने नैनीताल हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी कारणों को लेकर याचिका दायर की है जिस पर सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने डॉन की प्रार्थना को स्वीकार करते हुवे राज्य सरकार को अहम निर्देश जारी किये हैं।
हाईकोर्ट ने कहा पीपी का प्रॉपर उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में कराया जाये। सरकार पीपी को जेल में अपने लिये खाना बनाने की अनुमति दें। सुरक्षा की दृष्टि से पीपी जब पेशी पर उत्तराखंड से बाहरी राज्यों को जाता है तो राज्य पुलिस ही उसको ले जायें और लायें भी। आपको बता दें कि पीपी हाल फिलहाल उत्तराखंड के चमोली जेल में बंद है और उसके खिलाफ देश व विदेश में कई संगीन अपराध दर्ज हैं।