Today news11

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,Today news11

सांसद अजय भट्ट पहुंचे सुशीला तिवारी अस्पताल- सड़क दुर्घटना में घायलों का जाना हालचाल

1 min read

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से विधिवत सांसद बनने के बाद दिल्ली से लौटे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर विगत दिनों बेतालघाट और ओखलकांडा क्षेत्र में हुए मार्ग दुर्घटनाओं में घायलों का हाल-चाल जाना।
पूर्व केंद्रीय मंत्री भट्ट ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंच कर विगत 9 जून को बेतालघाट में हुए सड़क हादसे में घायलों और पिछले सप्ताह ओखलकांडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायलों का हालचाल जाना तथा अस्पताल प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर सभी के उपचार करने के निर्देश दिए साथ ही घायलों को उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
सांसद अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर विगत 9 जून को हुए बेतालघाट में वाहन दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु को प्राप्त लोगों वह घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने का निवेदन किया है।
भट्ट ने बताया कि दूरभाष पर मुख्यमंत्री धामी से उनकी वार्ता हुई जिसके बाद उन्होंने उन्हें पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया है कि विगत 9 जून को बेतालघाट में हुए वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी से मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये और घायलों को परिवारों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का निवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!