अग्निकांड से पीड़ित परिवार को विधायक टम्टा ने दिया हर संभव मदत का आश्वासन
1 min read
शुक्रवार रात्रि को ग्वालदम के पाटला गांव मे दिनेश गडिया की मकान मे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण जहां दादी और पोते की मौत हो गई थी वही पूरा घर चलकर खाक हो गया रविबार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रभावित परिवार से मुलाक़ात कर हर संभव मदत का दिया आश्वासन ओर परिवार का ढाडस बढ़ाया कहा इस दुख की घड़ी मे वे उनके साथ खडे है इस मोके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महिपाल भंडारी, विक्रम राता, राकेश भरद्वाज, प्रधुमन गडिया आदी मौजूद थे।