Lokshabha Elections 2024- नैनीताल/उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से भाजपा के अजय भट्ट की हुई प्रचंड जीत
1 min read
पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3 लाख 34 हजार 548 मतों से हराया। लेकिन अजय भट्ट 2019 के अपने जीत के रिकॉर्ड को 3,39,096 को नहीं तोड़ पाए। इस सीट पर कुल दस उम्मीदवार खड़े थे। 10 227 मतदाताओं ने NOTA का बटन दबाया।
अजय भट्ट को 7,72,671 (61.03 %)व कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 438123(34.6%) मत मिले। बसपा उम्मीदवार अख्तर अली को कुल 23455 मत मिले।